यरुशलम । इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमले किये हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने खुद इसकी पुष्टि की है। आईडीएफ ने ट्वीट कर कहा, इजरायल की वायुसेना ने खान यूनुस और गाजा पट्टी शहर में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किये। आतंकवादियों के शिविर और बैठक स्थलों पर हवाई हमले किये। इन स्थलों से आतंकवादियों गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था।
वहीं मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि ये हमला फिलिस्तीनी क्षेत्र से दक्षिणी इजरायल में भेजे गये आग लगाने वाले गुब्बारों के जवाब में किया गया।
गौरतलब है कि 11 दिनों तक हिंसक संघर्ष के बाद 21 मई को संघर्षविराम लागू किया गया था। इसके बाद से इजरायल और गाजा के बीच संघर्ष की पहली घटना है।
इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर किये हवाई हमले

इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर किये हवाई हमले