इंग्लैंड में खेलती रहीं महामारी को किया नजरअंदाज

यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पीवी सिंधु को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था, लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोरोना महामारी के बावजूद खेलने का फैसला किया. सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था, जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिए गए थे. इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिए कहा गया था. सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने कहा,‘सिर्फ सिंधु, लक्ष्य सेन, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में थे. हमने खेलने का फैसला किया. विमल ने भी कहा कि खेलते हैं. चूंकि हम पहले से वहां थे और एक दिन और रुकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था.’साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे. लक्ष्य दूसरे दौर में हार गए. जबकि सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारीं. रमन्ना ने कहा,‘इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था, लेकिन हमने पहने. हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे. हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी का इस्तेमाल किया.’

Exit mobile version