आयुष्मान खुराना को क्यों आई अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर की याद

बॉलिवुड के चहेते स्टार आयुष्मान खुराना आज जिन बुलंदियों पर हैं, उसमें बड़ा योगदान उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर का ही है। आयुष्मान ने इसी फिल्म से बॉलिवुड में ना सिर्फ कदम रखा बल्कि बता दिया कि वह आने वाले समय में बड़े सितारे साबित होंगे। आज उनकी और बॉक्स ऑफिस पर उनका प्रदर्शन यह साबित भी करता है।
आयुष्मान खुराना अपनी पहली फिल्म को याद करते हुए सबसे पहले तो निर्देशक शूजीत सरकार को याद करते हैं और उन्हें मौका देने के लिए शुक्रिया कहते हैं। आयुष्मान ने कहा, एक नायक के रूप में मुझे लीक से हटकर सब्जेक्ट वाली इस फिल्म को चुनने के लिए मैं शूजीद दा का हमेशा ही आभारी रहूंगा।
आयुष्मान ने आगे कहा, शूजीत दा ने हम जैसे बाहरी लोगों को मौका देकर शायद यह संकेत दिया कि हम भी ऊंचे सपने देख सकते हैं। हम भी हिंदी फिल्मों में हीरो बनने के अपने पैशन को लेकर आगे बढ़ सकते हैं।
आयुष्मान मानते हैं कि उनकी इस पहली फिल्म ने इंडस्ट्री और दर्शकों को यह बता दिया कि अब कोई ऐसा ऐक्टर आ गया है जो चली आ रही धारणाओं के विपरीत जाकर इस तरह के रोल के लिए तैयार है। जो जोखिम लेने के लिए तैयार है। आज शायद इसी कारण मैं यहां हूं। आयुष्मान ने कहा कि विक्की डोरन का किरदार जीवनभर उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी इस पहली फिल्म से बहुत सारी प्यारी यादें जुड़ी हैं जो हमेशा उनके साथ बनी रहेंगी।
बता दें कि सोमवार को यह फिल्म 8 साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर शूजित और आयुष्मान ने लाइव चैट के बारे में सोचा है। आयुष्मान ने कहा कि यह फिल्म बॉलिवुड के लिए लैंडमार्क है और ऐसी फिल्मों पर चर्चा जरूरी है। ऐसे में दोनों अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर चैट करेंगे जिसमें वे फिल्म निर्माण के सफर पर चर्चा के साथ ही अनकहे किस्सों को भी साझा करेंगे।
००

Exit mobile version