आम जन से जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाताः Naresh Bansal

जनसम्पर्क सरकार और आम जन से जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाताः Naresh Bansal

जनसम्पर्क सरकार और आम जन से जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाताः Naresh Bansal

आम जन से जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाताः Naresh Bansal

देहरादून,।मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के Naresh Bansal, राज्यसभा सांसद और विशिष्ट अतिथि डाॅ0 सरमन सिंह निदेशक एम्स भोपाल थे। कार्यक्रम के शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष पी0आर0एस0आई0 के डॉ अजीत पाठक द्वारा देश में पी0आर0एस0आई0 द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने इस कोविड काल में भी किसी तरह  कार्यक्रम के बारे पी0आर0एस0आई0 के विभिन्न चैप्टर द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ0 सरमन सिंह निदेशक एम्स भोपाल ने कहाॅ कि कोरोना की दूसरी वेव पहली वेव से अधिक संक्रामक है। इससे बचने के लिए सभी के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का निष्ठा से पालन आवश्यक है। सोशियल डिस्टेंसिंग, उचित तरह से माॅस्क लगाना तथा जल्दी से जल्दी टीका लगवाना ही कोरोना के खतरे से बचायेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद, नरेश बंसल ने कहा जनसम्पर्क किसी भी राष्ट्र के विकास में एक अहम कडी है आज सरकारों जनहित की विभिन्न योजनाये बना जा रही है अगर कुशल जनसम्पर्क रणनीति अपनायी जाये तो सरकार अपने उद्देश्य को पूरा करेगी और आमजनों को लाभ होगा आज जनसम्पर्क क्षेत्र में भी विभिन्न प्रकार के चुनौतियां आ रही है, एक कुशल जनसम्पर्क कार्य योजना इन चुनौतिया को आसानी से पार पाया जा सकता है। इस अवसर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आॅफ इण्डिया, देहरादून अमित पोखरियाल, अनील सती, सचिव के अलावा विशाखापट्नम, अहमदाबाद, शिमला, जयपुर, नागपुर, भुवनेश्वर कोलकाता गुवाहाटी, भापोल, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद सहित विभिन्न चैप्टरों के अध्यक्ष तथा सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Exit mobile version