आबादी क्षेत्र में हाथियों का झुंड आने से अफरातफरी मची

आबादी क्षेत्र में हाथियों का झुंड आने से अफरातफरी मची

आबादी क्षेत्र में हाथियों का झुंड आने से अफरातफरी मची

हरिद्वार । भीमगोड़ा खेमानंद मार्ग के पास रात को हाथियों का झुंड आने से अफरातफरी मच गई। लोगों के दहशत का माहैल बना हुआ है। आंधे घंटे की मशक्कत के बाद हाथियों को भगाया गया। इस दौरान वन कर्मियों ने सक्रियता दिखाई और हाथी की निगरानी की। उत्तरी हरिद्वार के कई इलाकों में हाथियों का आना आम बात है।

हाथियों की सुरक्षा के लिहाज से यह इलाका बेहद संवेदनशील बना हुआ है। इस कारण राजाजी की खडख़ड़ी चौकी में 8 वनकर्मियों की तैनाती की गई है। शनिवार रात को 8 हाथियों का झुंड खडख़ड़ी भीमगोड़ा में आ गया। हाथी को देख लोगों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हाथी आबादी क्षेत्र में न आये इसके लिए निगरानी करने लगे। लोग छत पर चढक़र हाथियों की वीडियो बनाने लगे। हाथी बागरो नदी से होते हुए भीमगोड़ा की ओर आ गए थे। झुंड को दोबा जंगल में भेजा गया। अगले दो दिन वनकर्मी यहां निगरानी भी करेंगे। रेंजर विजय सैनी ने बताया कि हाथी को रात में ही जंगल की ओर खदेड़ दिया गया था। किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Exit mobile version