आपदा के कारण कांग्रेस ने की 15 फरवरी की किसान पदयात्रा स्थगितः सूर्यकान्त धस्माना

आपदा के कारण कांग्रेस ने की 15 फरवरी की किसान पदयात्रा स्थगितः सूर्यकान्त धस्माना

आपदा के कारण कांग्रेस ने की 15 फरवरी की किसान पदयात्रा स्थगितः सूर्यकान्त धस्माना

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 15 फरवरी को प्रस्तावित राज्य व्यापी किसान पद यात्रा को जोशीमठ चमोली में आई आपदा के चलते प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने स्थगित करने की घोषणा की है।ऊक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर फरवरी में पूरे देश में किसानों के समर्थन में अनेक कार्यक्रम आयोजित करने हैं।

श्री धस्माना ने बताया कि आगामी 15 फरवरी को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर किसान पदयात्रा आयोजित करने का फैसला किया था किंतु चमोली जनपद के जोशीमठ में आई आपदा में हुई जन हानि व लापता लोगों के बचाव में चल रहे बचाव कार्यों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किसान पद यात्रा का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है। अग्रिम तिथि स्थितियां सामान्य होने पर घोषित की जाएंगी।

Exit mobile version