नई दिल्ली । जब हम आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं, हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को परास्त करके आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में चैम्पियन बनने का आगाज़ कर दिया है। अपनी महिला क्रिकेट टीम के इस गौरवपूर्ण अभियान को आप तक पहुंचाने के लिये प्रसार भारती, आकाशवाणी नेटवर्क की रेडियो कमेंट्री के जरिये महीना भर चलने वाले टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण कर रहा है।
इस महीने के आरंभ में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 शुरू हुआ था, जिसका रेडियो प्रसारण आकाशवाणी देशभर के अपने प्राथमिक चैनलों, एआईआर एफएम, रेनबो नेटवर्क, डीआरएम और डीटीएच चैनलों पर कर रहा है।
इस कवरेज को ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिये आकाशवाणी विशेष स्टूडियो आधारित कार्यक्रमों का निर्माण करेगा, जिसमें विशेषज्ञ विभिन्न स्तरों पर टूर्नामेंट की गतिविधियों की बारीकियां बतायेंगे। ये कार्यक्रम दो भाषाओं, हिन्दी और अंग्रेजी में आपसी बातचीत पर आधारित होंगे।
श्रोताओं को आकाशवाणी से जोड़े रखने के लिये उपरोक्त कार्यक्रम मैच के शुरू होने से पहले, ब्रेक के दौरान और मैच के बाद प्रसारित किये जायेंगे। अपने डिजिटल श्रोताओं के लिये, ये कार्यक्रम प्रसार भारती खेल यू-ट्यूब चैनल – पर भी उपलब्ध होंगे।
कवरेज को समग्रता देने के लिये, क्रिकेट मैच की जानकारी हर घंटे दी जायेगी, जिसका प्रसारण देशभर के आकाशवाणी स्टेशन अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में करेंगे।
टूर्नामेंट चलने के दौरान कवरेज पर पूरा अपडेट दिया जायेगा, इसलिये आकाशवाणी खेल के ट्विटर हैंडल और दूरदर्शन खेल को देखते रहें।
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का आकाशवाणी पर सीधा प्रसारण

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का आकाशवाणी पर सीधा प्रसारण