नई दिल्ली । आईपीएल ऑक्शन 2022 के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने बड़ी बोली लगाकर दो खिलाडिय़ों को अब तक को अपने साथ जोड़ लिया है। पंजाब किंग्स ने लियम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये में और वेस्टइंडीज के ओडीन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। उनके अलावा शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में और अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है।
दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स को पिछले साल फाइनल में पहुंचाने वाले इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयॉन मॉर्गन को खरीदार नहीं मिला। भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, लेग स्पिनर पीयूष चावला और ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच भी अनसोल्ड रहे।
फिंच, मॉर्गन और पुजारा के अलावा दूसरे दिन दुनिया के बेहतरीन टी20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट स्टार मार्नश लाबुशेन, भारत के सौरभ तिवारी, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम, इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को भी किसी नहीं खरीदा। पिछले सीजन में नीशम और सौरभ तिवारी मुंबई इंडियंस के सदस्य थे। वहीं, मलान पंजाब किंग्स के सदस्य थे।
ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 कप्तान एरॉन फिंच राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं। फिंच को पिछले साल भी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।
चेतेश्वर पुजारा को पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा था। पुजारा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और चेन्नई की टीम में शामिल रह चुके हैं। पिछले साल 2014 के बाद उनकी आईपीएल में वापसी हुई थी। जब चेन्नई ने उन्हें खरीदा था तो ऑक्शन हॉल में सबने तालियां बजाई थीं।