देहरादून। विदेश में शिक्षा संबंधी सेवाओं की विश्वप्रसिद्ध कंपनी आईडीपी एजुकेशन ने देहरादून में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। इसके अलावा भुवनेश्वर, भोपाल और राजकोट में भी संपूर्ण कार्यालय शुरू कर दिए गए हैं। इसके साथ आईडीपी के अब पूरे भारत में 44 कार्यालय हो गए हैं और कंपनी टियर 2 और टियर 3 शहरों के विद्यार्थियों समेत अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने में सहायता देने का सपना सच करने की दिशा में अग्रसर है।आईडीपी विद्यार्थियों के विदेश में शिक्षा लेने और करियर बनाने संबंधी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जाना-माना नाम है।
पिछले 50 वर्षों में 50 लाख से अधिक विद्यार्थियों को कॅरियर बनाने में मदद करने के साथ आईडीपी विश्व स्तरीय सलाह सेवाएं दे रही है जिनकी अनुशंसा 10 में 9 विद्यार्थी करते हैं। आईडीपी में 1300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ हैं और ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएसए, कनाडा, न्यूजीलैंड और आयरलैंड में 800 से अधिक प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ भागीदारी है।