असहाय जन कल्याण सेवा समिति ने जनता को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया

समिति की अध्यक्षा बलबीर नौटियाल

समिति की अध्यक्षा बलबीर नौटियाल

देहरादून। असहाय जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में जूम मीटिंग के माध्यम से कोविड-19 महामारी के निधान के संबंध में जनता को एम्स के प्रसिद्ध डाक्टरों ने जागरूक किया।  समिति की अध्यक्षा बलबीर नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति का यह चैथा कार्यक्रम है जिसमें जनता को घ्से कार्यक्रमों के माध्यम से इस दुःख कि घडी में एम्स के प्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा जनता के प्रश्नोत्तर द्वारा उनके रोगों का निधान उचित परामर्श द्वारा किया जा रहा है, जिसमें समिति के सरंक्षक डॉ. संजय अग्रवाल का विशेष योगदान है स
कार्यक्रम के मुख्यातिथि सांसद नरेश बंसल ने मातृदिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है

सकारात्मक विचार होने चाहिये, सेनेटीज करे, मास्क लगाएं, उचित दूरी रखे, घरों में ही रहें , भीड़ वाले स्थानों पर मत जाएँ, टीका अवश्य लगवाएं, आक्सीजन गैस सिलेंडर अनावश्यक रूप से जमा न करें, मानवता को बचाने का पुण्य कार्य करें एवं प्लाज्मा दान करें सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिये उचित कदम उठा रही है। डॉ. संतोष कुमार, नोडल ऑफिसर एम्स ने रोगियों के सवालों के उत्तर देते हुए कहा कि दबाब में नहीं आना, पैनिक नहीं होना चाहिये,लक्षण दिखने पर अपने को आइसोलेट करो बुखार की दवाई पैरासेटामोल एक से 5 दिन तक डॉ. के दिशा निर्देशानुसार खाएं, घर पर रहने वाले 85 प्रतिशत लोग ठीक हो रहे हैँ, सही दवाई, सही समय, सही इलाज एवं जागरूकता से कोविड पर विजय पाई जा सकती है।

Exit mobile version