अवैध संबंधों में बाधा बन रहे दो बच्चों को युवक ने नहर में फेंका, एक का शव बरामद

हरिद्वार। अवैध संबंधों में बाधा बन रहे दो बच्चों को युवक ने नहर में फेंक दिया। पुलिस ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली के लोगों ने शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना दी कि नारसन क्षेत्र के गांव उल्हेड़ा निवासी महिला के दो बच्चे लापता हैं। लोगों ने आशंका जताई कि कहीं बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।
सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली का प्रभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा ने समस्त थाने के फोर्स को अलर्ट कर कर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। बीती देर रात पुलिस को फिर सूचना मिली कि महिला के पति का पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अगस्त 2020 से वह देवबंद थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ दोनों बच्चों लक्की उर्फ काला (7) और लविश उर्फ गंजी (6) को लेकर रह रही थी। बताया कि महिला दवाई फैक्ट्री में नौकरी करती है। पुलिस को यह भी सूचना मिली कि शाम के समय दोनों बच्चों को उसी युवक के साथ नसीरपुर गंगनहर पटरी के आसपास देखा गया था। यह सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। आरोपी ने पुलिस को काफी देर तक गुमराह किया, लेकिन बाद में जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ उगल दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेम-प्रसंग में दोनों बच्चे बाधा बन रहे थे। बच्चों को लेकर परेशान था। शनिवार को बच्चों की मां जब ड्यूटी गई थी तो वह बच्चों को बहला-फुसलाकर नहर किनारे लेकर पहुंचा और धक्का दे दिया।
इसके बाद पुलिस के गोताखोर को मौके पर बुलाया गया। देर रात सर्च अभियान में जुटे एनडीआरएफ और पुलिस के गोताखोरों ने लक्की उर्फ काला का शव बरामद कर लिया गया। जबकि लविश उर्फ गंजी का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। रविवार को कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता कर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन कर एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। आरोपी लाखन पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम सखन खुर्द थाना देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे बच्चे को भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा। प्रेसवार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर अभय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उप निरीक्षक कुलेंद्र सिंह रावत, तस्लीम आरिफ, भज राम चैहान, कर्मवीर सिंह, नंदकिशोर बच कोटी, रामवीर सिंह, गुलशन नेगी, धीरज नेगी, ललिता खंडेलवाल, अनीता, रवद्रिं राणा, इसरार अली, प्रभाकर थपलियाल दीपक नेगी सर्च अभियान में शामिल रहे।

Exit mobile version