अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, 17 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले

अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, 17 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले

अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, 17 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम जनवरी 2021 में अर्जेंटीना का दौरा करेगी, जोकि करीब एक साल बाद उसका पहला अंतर्राष्ट्रीय दौरा होगा। भारतीय टीम के 25 खिलाडिय़ों तथा सात सहयोगी स्टाफ का कोर समूह तीन जनवरी को दिल्ली से अर्जेंटीना के लिए रवाना होगी, भारतीय टीम 17 जनवरी से मेजबान अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैच खेलेगी।

हॉकी इंडिया और अर्जेंटीना हॉकी संघ ने दोनों टीमों के लिए बायो बबल तैयार किया है। दोनों टीम के खिलाड़ी बायो बबल से बाहर नहीं निकलेंगे और किसी तीसरे पक्ष से नहीं मिलेंगे।टीम कोच और बसों में भी बैठने की व्यवस्था काफी सोच समझकर सावधानी से की गई है। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने इस दौरे को लेकर कहा,‘ टोक्यो ओलंपिक के लिए जुलाई 2021 में खेलगांव पहुंचने में अब 200 दिन के करीब समय रह गया है। अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर तैयारी करना जरूरी है।

आत्मविश्वास से लबरेज है टीमहमारी टीम

इस मौके से काफी रोमांचित हैं। इससे हमें पता चलेगा कि बेंगलुरू में पांच महीने के राष्ट्रीय शिविर के बाद हम किस स्थिति में हैं।’ भारतीय टीम के कोच शुअर्ड मरिने ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि एक साल बाद हम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहे हैं। इससे हमें पता चल चलेगा कि टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए अगला कदम क्या होगा।’ भारतीय महिला टीम ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड में खेला था। भारत ने न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में तीन मैच जीते थे।

Exit mobile version