अमेरिका भी ओलिंपिक स्थगित करने के पक्ष में, इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी से आग्रह- जल्द ले फैसला

तोक्यो । अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति पर तोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करने के लिए दबाव लगातार बढ़ रहा है और अब अमेरिका ने भी खेलों को आगे बढ़ाने का समर्थन कर दिया है, जबकि खिलाडिय़ों ने चार सप्ताह की समय सीमा की निंदा की है। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया पहले ही कोविड 19 के कारण ओलिंपिक से पीछे हट चुके हैं।
अब अमेरिकी ओलिंपिक समिति ने कहा है कि खेलों को स्थगित करना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। विश्व ऐथलेटिक्स समेत दुनिया भर के खेल महासंघों ने 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले इन खेलों को आगे बढाने की मांग की है। आईओसी ने इस बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेने का ऐलान किया है।
आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी डिक पाउंड ने कहा, मुझे लगता है कि आईओसी ओलिंपिक को रद्द नहीं करना चाहती और 24 जुलाई से खेल हो नहीं सकते। ऐसे में स्थगित ही किए जा सकते हैं। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, तोक्यो के गर्वनर और आयोजन समिति के प्रमुख मंगलवार की रात टेलिफोन पर बात करेंगे।
अमेरिकी ओलिंपिक समिति ने 1780 अमेरिकी खिलाडिय़ों के बीच कराए गए सर्वे के बाद स्थगन का समर्थन किया है। उसके 68 प्रतिशत खिलाड़ी चाहते हैं कि खेल बाद में कराए जाएं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प हैं।
००

Exit mobile version