10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड की सोमवार को होने वाली परीक्षाएं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी आयोजित की जाएंगी। बता दें कि हिंसा के चलते इन इलाकों में बोर्ड परीक्षाएं रद कर दी गई थीं।
सोमवार को ज्यादातर इलाकों में शांति है, हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। वहीं, हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग अब भी घायल हैं।
दिल्ली में हिंसा का दौर पूरी तरह थम चुका है,लेकिन कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। वहीं, अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इस बाबत पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 38 लोगों की मौत जीटीबी में हुई है।