गरदेज । अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के डंडपाटन और सैयद करम जिलों में आतंकवादी समूह तालिबान के हमलों के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में 13 आतंकवादी मारे गये और छह अन्य घायल हुए हैं।
प्रांत में सेना के प्रवक्ता अमल मोहम्मद ने यह जानकारी दी।
अफगानिस्तानी सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बाद तालिबान आतंकवादी को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।
प्रवक्ता के अनुसार आतंकवादी ने प्रांत के डंडपाटन और सैयद करम जिलों में रविवार तडक़े हमले किये जिसके बाद कई घंटो तक उनके और सेना के बीच संघर्ष जारी रहा।
मोहम्मद ने बताया कि डंडपाटन जिले में नौ आतंकवादी मारे गये और पांच अन्य घायल हुये जबकि सैयद करम जिले में चार आतंकवादी मारे गये और एक अन्य घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल पक्तिया और इसके आसपास के क्षेत्र में आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेंगे।
उन्होंने आतंकवादियों के साथ संघर्ष में सुरक्षा बलों को हुए नुकसान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
तालिबान ने अब तक इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।